डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर । मुंगेर- खगड़िया रेल सह सड़क पुल एप्रोच पथ का जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। मुंगेर- खगाड़िया रेल-सह-सड़क पुल एप्रोच पथ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है । शनिवार को जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने अपर समाहर्ता,भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा कार्यकारी एजेंसी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया । परियोजना के कार्य में आ रहे हैं कुछ तकनीकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया गया । चोरंबा में गतिरोध को स्थानीय लोगों से बातचीत कर सुलझा लिया गया है। इसके साथ ही अन्य बिंदु पर तकनीकी रूप से विमर्श किया गया। मोहली पंचायत के माधव कितना ग्राम के जिन किसानों के संरचना का मुआवजा राशि दे दिया गया है । उन्हें खाली करने का निर्देश दिया गया। इस दिशा में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष माइकिंग कर प्रचार प्रसार कर इस दिशा में कार्य करेंगे । डीएम ने कार्यकारी एजेंसी को भी निर्देश दिया गया कि खाली स्थानों को जहां कार्य किया जाना है उसे सीमांकित एवं कर्नांकित करें। ताकि कार्यस्थल स्पष्ट हो सके। टोप्पोलैंड मुआवजा कार्रवाई मामले में भी जिला भू अर्जन पदाधिकारी को प्रतिवेदन सहित विमर्श करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता डॉ विद्यानंद सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजीव कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा उपस्थित थे।