अपनाएं एक्यूप्रेशर, बजाएं ताली,रहेंगे निरोग,दूर होगा मधुमेह

बस्ती 25 जून। विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित वेबीनार के दूसरे दिन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य डॉ रमेश चंद्रा द्वारा दीप प्रज्वलन, मंत्र उच्चारण एवं योग गीत के साथ शुभारंभ किया। अंतरराष्ट्रीय योग गुरु सुनील सिंह द्वारा डायबिटीज और योग द्वारा उसकी रोकथाम विषय पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया की चीन के बाद भारत में मधुमेह रोगियों की संख्या सबसे अधिक है और आने वाले समय में यह मधुमेह रोगियों की राजधानी होगी इस रोग से बचने के लिए उन्होंने अपने खान-पान और आहार-विहार पर नियंत्रण करने को कहा एक्यूप्रेशर चिकित्सा के कुछ बिंदु और ताली बजाने का तरीका, एवं पीले रंग पर ध्यान करते हुए मणि चक मणिपुर चक्र पर ध्यान लगाना, तनाव को दूर करने के लिए आसनों में आगे झुकने वाले आसन पश्चिमोत्तानासन जानूशीरासन, मंडूकासन ,सूर्य नमस्कार के साथ नाड़ी शोधन प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम एवं भावना ध्यान करने को कहा। उन्होंने बताया अपने भोजन को दिन भर में 6 पार्ट में बांट करके करें और 40 मिनट योग प्राणायाम आसन करते हुए अपने आहार-विहार पर नियंत्रण रखें।वेबीनार बहुत ही सुंदर रहा और बहुत से लोगों ने इसमें जुड़कर अपना ज्ञानार्जन किया। विश्व संवाद परिषद की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अर्चना दुबे ने अपनी मधुर आवाज में गणेश जी के मंत्र का विस्तृत रूप से व्याख्यान किया और बताया कि कैसे आया मधुमेह में लाभकारी है। वरिष्ठ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक एवं उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ शिखा गुप्ता ने योग में यम नियम के साथ आहार-विहार पर विशेष ध्यान देने की बात कही और कहा योग करने से पहले यम और नियम का पालन करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक एवं दिल्ली प्रदेश की महासचिव डॉ वंदना त्यागी जी ने बहुत सुंदर ढंग से किया कार्यक्रम के अंत में परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ नवीन सिंह ने सभी का आभार करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा हम लोग को घर-घर तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं आगे भी हम इसी तरह के आयोजन और भी करते जाएंगे जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। इस बेबनार में पूरे भारत से सरिता पटेल, किरण, सूर्यनाथ प्रजापति, सूर्या, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार आकाश जायसवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित थे