🔺 डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। उत्पाद अधिनियम से संबंधित वाहन अधिहरण हेतु डीएम नवीन कुमार ने वादों का समीक्षा की । नीलामी हेतु 360 वाहन बचे है। इनमें से 190 वाहन का नीलामी 24 दिसम्बर को की जायेगी। शेष 170 वाहनों की मूल्य निर्धारण हेतु मोटरयान निरीक्षक जांचोपरांत प्रतिवेदित करेंगे। 30 दिसम्बर तक शेष वाहनों का भी नीलामी हेतु निर्धारित किया गया है। जब्त शराब की विनिष्टीकरण हेतु यथाशीघ्र प्रस्ताव तैयार कर विनष्ट करने का निर्देश दिया गया। नशा मुक्ति केंद्र सदर अस्पताल में संचालित है। वहां नशा के लत से छुटकारा दिलाने के लिए काउंसलिंग एवं उपचार किया जाता है। नशा मुक्ति रथ द्वारा पंचायतों में घूम- घूमकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नीरा उत्पादन में भी उत्पादक समूह एवं प्रशिक्षण का कार्य जारी है।