लखनऊ / जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने को लेकर रामपुर से चली साईंकिल यात्रा का लखनऊ 1090 चौराहे पे पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं ने साईकिल रैली का ज़ोर दार स्वागत किया । इसी क्रम मे जनपद सन्त कबीर नगर से जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड अज़ीम खान, नीरज चौहान,विजय यादव, एहतेशाम खान,खुर्शीद अहमद,अजय यादव, सलिम खान, सोयब खान, सैफ खान,विपिन मिश्रा, मौजूद रहे बाद 1090 चौराहे से समाजवादी पार्टी कार्यलय लखनऊ यात्रा पहुंची जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा साईकिल यात्रियों का स्वागत और उनको सम्मानित किया गया । इस साईकिल यात्रा का आयोजन रामपुर बिलारी विधानसभा के विधायक फहीम इरफान द्वारा निकाली गई थी जो रामपुर से बरेली,सीतापुर से होते हुए लखनऊ पहुंची । ये साईकिल रैली जौहर युनिवर्सटी के सम्मान और उस को बचाने के लिये निकाली गई । जिसमें रामपुर के सपा नेता और कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया और यूथ फ्रंटल के प्रदेश अध्यक्षों ने इस साईकिल यात्रा में सहयोग किया ।