गाजीपुर/आजमगढ़। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद गाजीपुर में कोविड-19 जागरूकता और टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान का शुभारंभकोविड-19 जन चेतना रथ को सदर विधायक संगीता बलवंत एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया।सदर विधायक डाॅक्टर संगीता बलवंत ने इस अवसर पर बोलते हुए[KGVID]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/02/VID-20210213-WA0179.mp4[/KGVID]बताया कि कोविड 19 के परिपेक्ष में कोई भी भ्रांति ना पाले तथा सभी लोग अभी भी 2 गज की दूरी तथा मास्क आदि का प्रयोग करते रहे। उन्होंने इस प्रचार रथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार का यह जागरूकता रथ आमजन को न केवल कोविड-19 के बारे में जागरूक करेगा, बल्कि उन्हें स्वच्छता सफाई आदि का संदेश देते हुए कोविड-19 से बचाव का रास्ता भी दिखाएगा। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो का यह प्रचार रथ कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए नगर सहित जनपद के तहसीलों एवं जनपद के विभिन्न ब्लाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा तथा आमजन को जागरूक करेगा। उन्होंने इस अवसर पर जागरूकता अभियान के दौरान उपयोग किये जाने वाले पोस्टर, बैनर, स्टीकर, हैण्डबिल और पैम्पलेट का विमोचन भी किया।नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा बताया गया कि[KGVID]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/02/VID-20210213-WA0178.mp4[/KGVID]
कोविड संक्रमण को रोकने और टीकाकरण के लिए यह जागरूकता अभियान केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि कोरोना से बचाव के बताए जा रहे नियमों का अभी भी कड़ाई से पालन करें, साथ ही यह भी समझना है कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास और भ्रांतियां आवश्यक सूचनाओं और जानकारियों के अभाव में ही फैलती हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि लोगों के मन में इसके प्रति विश्वास का भाव हो और यह सही जानकारियों के आधार पर ही संभव है।जागरूकता रथ के पक्ष में प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि[KGVID]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/02/VID-20210213-WA0177.mp4[/KGVID]अब तक भारत सरकार द्वारा 75 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है जो पूरे विश्व में भारत के लिए एक उपलब्धि है। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए बताया कि कोविड-19 के परिपेक्ष में कोई भी भ्रांति ना पाले तथा सभी लोग अभी भी 2 गज की दूरी तथा मास्क आदि का प्रयोग करते रहे ।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि अवधेश बलवंत, सहायक सूचना अधिकारी राकेश कुमार, दूरदर्शन संवाददाता श्री राम राय कमलेश सहित जनपद के गणमान्य पत्रकार एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थि रहे।