जनपद मऊ। कोविड-19 संक्रमण के प्रति जनमानस को जागरूक करने हेतु भारत सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है । जिसके अनुरुप क्षेत्रीय लोकसंपर्क कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, आजमगढ़ द्वारा जनपद मऊ में सघन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में मदरसा फैज-ए-आम निसवाॅ, मलिक ताहिरपुर, मऊनाथ भंजन में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता के बारे जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मदरसे की प्रधानाचार्य शमीम बानो ने बताया कि कोरोनावायरस की बीमारी किसी भी व्यक्ति और हर उम्र के लोगो को हो सकती है । इसीलिए हमे जागरूक रहकर संक्रमण से बचना है और दूसरो को सावधानी बरतने हेतु प्रेरित करना है। टीचर्स एसोसिएशन मऊ के सचिव अब्दुल हमीद फैजी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है । इसलिए व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें। हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखे। चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करे। छिकते और खांसते समय अपने नाक और मुंह को रुमाल या टिशू से ढ़के।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज द्वारा कोरोना वायरस विषयक पर एक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें पन्द्रह विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत प्रतिभागियों में तवज्जो तसलीम, उम्मे रुमाना, सबा परवीन, उज्मा परवीन, तहिया सलम, शमामा परवीन, सबिस्ता परवीन, रूमैशा शाद, जीनत आफरीन, समा आफरीन, सना फिरदौस, शबनम परवीन, उम्मे कुलसुम, असमत जहाॅ, शकीला शामिल रही।
कार्यक्रम के दौरान शहनाज, हुस्ना, असद नोमानी, तुफैल अहमद, डॉ0आजाद नोमानी, रुखसार के साथ-साथ अन्य अध्यापकगण भी मौजूद रहे।