अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी*
———————-
*मैनपुरी में कोरोना ने फिर पैर पसारें, 49 मिले संक्रमित*

*- संक्रमितों की संख्या पहुंची 4060, ठीक हुए 3808, अब तक 77 की मौत, 180 एक्टिव मामलें*

मैनपुरी / जिला में कोरोना संक्रमण फिर से अपने पैर जमाने लगा है। अब तो काफी लोग इसकी चपेट में आ रहे है। वीते दिन भी जिला में 49 संक्रमित मिलें। इसके साथ में अब तक संक्रमित मिलने वालों की संख्या 4060 पर पहुंच गई है। अब तक 3808 ठीक हो चुके है। 77 की मौत हो चुकी है। 180 कोरोना के एक्टिव मामले है। जिन्हे आइसोलेट किया गया है।
वीते दिन शहर के विभिन्न मोहल्लों में 28 कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें अकेले आवास विकास में एक ही घर के छह सदस्य संक्रमित मिले हैं। जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा एक प्राईवेट नर्सिग होम में कराई गई जांच के दौरान भी चार संक्रमित मिले। इन्हें इसी अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। मैनपुरी देहात में आठ संक्रमित मिले। बरनाहल में तीन, कुरावली में तीन और किशनी में सात कोरोना संक्रमित मिले। जिनमें से 17 संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। जबकि बाकी को होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

*करहल के युवक की कोरोना से महाराष्ट्र में मौत*
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर करहल के गांव कमलपुर निवासी 40 वर्षीय दीपेंद्र दुबे का निधन हो गया। वह मुम्बई में काफी अर्से से प्राइवेट फर्म में नौकरी कर रहे थे। वहीं कोरोना से संक्रमित हो गये। हालत बिगड़ जाने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका निधन हो गया। कोविड नियमों के तहत उनकी वहीं अंत्येष्टि कर दी गयी। दीपेंद्र के निधन की सूचना मिलने पर उनके गांव के लोगो में शोक की लहर हैं।

*
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी अविनाश पांडेय ने सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन के सक्रिय संक्रमित व्यक्तियों से नियमित फीडबैक ली जाए। सक्रिय मरीजों से ड्यूटी पर तैनात कर्मी दिन में कम से कम दो बार फोन कर वार्ता करें। यदि किसी मरीज को चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जाए। इस दौरान सीडीओ ईशा प्रिया, सीएमओ डॉ. एके पांडेय, एसडीएम सिटी ऋषिराज, सीओ सिटी अभय नरायन राय, इंस्पेक्टर सिटी कोतवाली भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।