रिपोर्ट – विवेक जायसवाल
स्थान – बलिया उत्तरप्रदेश
दिनांक – 14-04-2021
बलिया / आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहाँ जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है।कमिश्नर डीआईजी ने जिले के आलाधिकारियों के साथ इस चुनाव को लेकर गंभीर मीटिंग भी की थी |हालांकि आगामी 26 अप्रैल को मतदान होना है। जिसको लेकर बलिया में 13 तारीख को नामंकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान पद के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त देख चुनाव लडने के लिए ब्लाक ओर तहसील पर अपना नामांकन किया | साथ ही नामांकन के दौरान ब्लाक ओर तहसील के आधिकारी व कर्मचारीओ ने प्रत्याशियों को कोविड -19 का पालन भी कराया | वहीं नामांकन करने गए ब्लाक मनियर ग्राम पंचायत घाटमपुर के प्रधान पद के प्रत्याशी H.N. पाल को देख लीजिए इनका कहना है कि मै कई शहरों और देशों में घूमा लेकिन गांव में ही हमारी आत्मा को संतुष्टि मिलती है इनकी दिली इच्छा है की गांव में विकाश ही विकाश करू | योगी,मोदी की शारी योजनाओं को बिना भ्रष्टाचार के गांव के धरातल पर लाने वादा भी इन्होंने किया | इनका यह भी कहना है कि मेरे[videopack id=”6498″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/04/VID-20210414-WA0012.mp4[/videopack]
अनुरोध पर 24 करोड़ की लागत वाली सड़क को उप मुख्य मंत्री ने मेरे गांव के साथ साथ अलग बगल के गांव को देने का काम किया यही नहीं अपने इस गरीब गांव के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर गांव का सर्वे कराने की मांग के साथ जिनको छत नहीं है उनको छत दिलाने का अनुरोध भी करेंगे |[videopack id=”6499″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/04/VID-20210414-WA0013.mp4[/videopack]