मैनपुरी से अविनाश शाक्य की रिपोर्ट*

लाखों रुपये के पंचायत घर निर्माण कार्य पर सचिव का भृष्टाचार *

*पीला ईंट से शुरू कराया जा रहा था कार्य, ग्रामीणों ने लगाई रोक*

*कुरावली/मैंनपुरी।* सरकार भृष्टाचार को लेकर सौ कोशिश क्यों न कर ले लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से पंचायत घर पर सचिव का भृष्टाचार हावी हो चुका है। लेकिन अधिकारी भी इस ओर कोई ठोस कदम उठाने में कतराते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पंचायत घर में हो रहे भृष्टाचार में बारी बारी से जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जखौआ में प्रधानी का कार्यकाल खत्म होने के बाद पंचायत घर का निर्माण सचिव प्रताप सिंह के द्वारा कराया जा रहा था। जिसके बाद क़िस्त न आने पर पंचायत घर का निर्माण कार्य रोक दिया गया था। तब भी समाचार पत्रों के माध्यम से पंचायत घर में भ्र्ष्टाचार की खबर प्रमुखता से छापी गयी थी। अब स्थिति यह है कि अधूरा पड़ा पंचायत घर का निर्माण कार्य दोवारा शुरू कराया गया है लेकिन सचिव प्रताप सिंह के द्वारा पीला ईंट का प्रयोग कराने के लिए ईंट मंगवाई गयीं है लेकिन ईंट पीला होने की वजह से स्थानीय ग्रामीणों ने रोक लगा दी है। छ: माह पूर्व भी पंचायत घर मे हो रहे भृष्टाचार की खबर अखबारों में छापी गयीं थी लेकिन अधिकारियों की सांठ गाँठ के चलते सचिव के द्वारा किये गये भ्र्ष्टाचार को कागजों में दबा दिया गया था। ग्रामीणों ने सचिव प्रताप सिंह पर आरोप लगाते हुये बताया कि सरकारी इंडिया हैडपम्प मरम्मत के नाम पर पैसा तो निकाल लिया गया लेकिन कई सरकारी इण्डिया मार्का हैंडपंप खराब अभी भी पड़े है। जिससे लोगों को पानी की भारी परेशानी हो रही है।

*क्या कहते है डीपीआरओ मैंनपुरी*

जब इस समंध में डीपीआरओ स्वामीदीन से फोन से बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल नम्बर नही लग सका इंगेज जाकर कट हो गया।