अमेठी / पुरानी व चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने समी उल्ला के घर पर पहुंचकर मारपीट व फायरिंग की जहां महिला सहित 5 लोग घायल हो गए परिजनों ने आनन फानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालात गंभीर देखकर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी घटना की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया ।
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिंधियावा गांव में शाम के समय पूर्व प्रधान मोहम्मद सुहैल अपने साथियों के साथ चार गाडी पर सवार होकर समीउल्ला के घर पर पहुंचकर लाठी-डंडों व असलहे से हमला कर दिया। जिससे हमले सानू, हसीन ,शादाब, सलमान , व सन्नो गम्भीर रूप से घायल हो गए वही परिजनों ने ईलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर में भर्ती कराया गया जंहा डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया वही घटना की सूचना मिलते ही एस एच ओ अरुण कुमार द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुच कर मामले की छानबीन में जुटे और गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है