उझानी–जनपद- (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:
सहसवान / चील की बची जान कड़ी मशक्कत के बाद डायल 112 पीआरवी 1321 पर तैनात हेड0 कांस्टेबल शेषपाल चालक शैलेश कुमार ने चील को आजाद कराकर एक मानवता की अनूठी मिसाल पेश की।
नगर के मोहल्ला शहवाजपुर स्थित जिओ के टाबर पर बुधवार की शाम एक चील फस गई और उल्टी लटककर तड़पती रही गुरुवार की सुबह इसकी सूचना मोहल्लेवासियों ने डायल 112 पीआरवी 1321 को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई ।जिओ के आपरेटर को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आपरेटर ने चील को आजाद कराया ।चील आजाद होने के बाद अपने साथियों के साथ आसमान में उड़ती देख लोगों ने राहत की सांस ली इस दौरान लोग पुलिस की भूरिभूरि जमकर प्रशंसा करते दिखाई दे रहे थे।