थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों की मदद को आगे आये मुस्लिम युवा, किया रक्तदान,
डॉ. अल्लामा इकबाल व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं युवा,
जानकारी मिलते ही 25 की संख्या में रक्तदान करने पहुँचे युवा,

मऊ / जनपद के थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की रक्षा के लिए रविवार को डॉ. अल्लामा इकबाल व्हाट्सएप ग्रुप के दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने रक्तदान कर बच्चों के लंबी उम्र की कामना की। जिले के थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए बनाए गए वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से काफी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को शारदा नारायन अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 25 मुस्लिम युवा रक्तदान करने पहुंचे। सभी का रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत 10 युवाओं का रक्त लिया गया। अन्य युवाओं का रक्त आगामी दिवसों में लिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. अल्लामा इकबाल व्हाट्सएप्प ग्रुप के फाउंडर मोहम्मद ताबिश समन ने कहा कि थैलेसीमिया बीमारी के बारे में ग्रुप में जानकारी मिली, इसके बाद सभी सदस्यों ने इससे ग्रसित बच्चों की मदद का फैसला किया। 25 से अधिक सदस्य रक्तदान कर उन बच्चों की रक्षा करेंगे। कहा कि थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की रक्षा के लिए ग्रुप पूरी तरह से तत्पर है। इस मौके पर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रक्त रोग हैं। इस रोग के कारण रक्त/हीमोग्लोबिन निर्माण के कार्य में गड़बड़ी होने के कारण रोगी व्यक्ति को बार-बार रक्त चढ़ाना पड़ता हैं। रक्तदान करने वाले युवाओं में नवेद गृहस्त, फरीदुलहक, इम्तेयाज अहमद, मौलवी नौशाद, आमिर एजाज, अबु होरैरा, जुल्फेकार बनारसी, मुहम्मद अफरोज़, मौलवी शाहिद कलीम और मोहम्मद आमिर जिम्मी रहे। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजहर कमाल फैजी, सचिव रवि खुशवानी, उपाध्यक्ष श्रीराम जायसवाल और मंजर मेडिकल, शाहिद जमाल, अकरम प्रीमियम, मोहम्मद अशरफ, ताबिश समन आदि रहे।