रिपोर्ट-विवेक पांडे,
स्लग–*मानवता सेवा पब्लिक* *ट्रस्ट के सौजन्य से रक्तदान* शिविर का आयोजन
एंकर -मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट संस्थापक जीके सिंह ने लगवाया रक्तदान का शिविर
संत कबीर नगर / जिले के मेहदावल थाना अंतर्गत मेहदावल बाजार पीएनबी बैंक स्थित मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट संत कबीर नगर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया वही नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मोतीलाल जयसवाल और थाना अध्यक्ष मेहदावल प्रदीप सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट के प्रबंधक जीके सिंह ने अपना रक्तदान देकर मानवता का मिसाल कायम किया उसके बाद और लोगों को रक्तदान करने को लेकर की ढेर सारी हार्दिक बधाई भी दिया और रक्तदान के बारे में ढेर सारी जानकारियां दी वहीं डॉक्टर महेंद्र प्रताप पांडे से बात किया गया उन्होंने बताया कि रक्तदान करना यह हर इंसान के लिए बहुत ही लाभकारी होता है और उनका ब्लड पुराना से नया हो जाता डॉ महेंद्र प्रताप पांडे ने यह भी बताया कि आज हमारे देश में विज्ञान इन सब चीजों के बारे में टीवी न्यूज़ से लेकर के किताबों से ब्लड डोनेट के बारे में ढेर सारी जानकारियां देती है लोगों को इस पर अमल करना चाहिए और अपना रक्त दान करके लोगों को मानव सेवा करने का अवसर प्राप्त करना चाहिए वही जीके सिंह ने बताया कि हमारे मानवता सेवा ट्रस्ट के द्वारा गरीब और असहाय लोगों के लिए हम काफी कुछ करते आ रहे हैं स्वयं के पैसों से लोगों की मदद करना हमारा हॉबी है और मानवता सेवा ट्रस्ट आज लगभग कई जिलों में इसका कार्य तेजी से चल रहा है और हम लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते है ।