जिला – महराजगंज में दो महीने से ग्राम – धमौली, उत्तर टोला ठूठीबारी बिजली के पोल से 440 बोल्ट का नंगा तार टूट कर जमीन पर गिरा था जिसकी सूचना स्थानीय लोगों बिजली विभाग को दी थी लेकिन विभाग के तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई दोपहर करीब 3.30 बजे अनिल पुत्र शंकर अपनी भैस को चराने के लिए ले गया थे भैस घास चरते चरते टूट कर गिरे तार के पास पहुँच गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई मौके पर भारतीय समाज सेवा संस्थान की टीम पहुँची और इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी तब जाकर बिजली विभाग द्वारा कार्यवाही की गई भारतीय समाज सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष – अाशुतोष झा,जिला अध्यक्ष अशवनी कुमार महामंत्री – डाo सुनील चौधरी , जिलामहासचिव – विजय प्रकाश, मीडिया प्रभारी – सुनील प्रजापति एंव अन्य पदाधिकारी ने इस कार्य मे ग्रामीणो की मदद की ।