संत कबीर नगर / अनिल कुमार प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष एकीकरण महा अभियान भारत बर्ष ने समाचार प्लस को बताया की सर्वसमाज के कमजोर वर्गों के सापेक्ष यदि प्रजापति समाज को देखा जाए तो देश का हर बड़ा राजनैतिक दल इन भोले भाले लोगों को एकाध टिकट या एकाध महत्वपूर्ण पद  लालीपाप के सहारे वर्गलाकर अपने अपने पक्ष में खींचने का काम करते है जिससे गुमराह हो कर एकता के अभाव में जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी तो दूर श्रृष्टि की रचना में अमूल्य योगदान देने वाला मेनहतकस कलाकार कौम आज अपना वजूद तलाशने को मजबूर हैं। सत्तासीन दलों के कृपा दृष्टि पर आधारित हमारे इक्का-दुक्का नेता भी पद पाने के बाद यह भूल जाते हैं कि समाजोत्थान हमारा लक्ष्य होना चाहिए जिसके लालच में हमें यह पद मिला है नहीं तो प्रमाण के लिए श्री गायत्री प्रजापति पुर्व कैबिनेट मंत्री, स्व योगीलाल प्रजापति पुर्व राज्यमंत्री व उनके लड़के व वर्तमान विधायक श्री बृजेश कुमार प्रजापति, श्री डा लोकेश प्रजापति पुर्व एम एल सी और वर्तमान केन्द्रीय मंत्री, श्री शिवचरण प्रजापति पुर्व विधायक एवं उनके लड़के श्री मनोज कुमार प्रजापति पुर्व विधानसभा प्रत्याशी, श्री जगदीश प्रजापति पुर्व राज्यमंत्री आदि काफी है जिन्होंने समाज के नाम पर पद प्रतिष्ठा तो स्थापित कर लिया लेकिन समाज हित में कोई ठोस पहल नहीं किया जिससे आहत होकर आम आवाम दूर होता गया और आज उन तथाकथित नेताओं के पास एडवांस में कुछ नहीं है जो होना चाहिए नहीं तो आज यदि सामूहिक हितों के दृष्टिगत काम हुआ होता तो जलवा कुछ और ही होता।
अतः शोशल मिडिया के माध्यम से हम अनुरोध करते हैं अपने नवनिर्वाचित एम एल सी श्री धर्मवीर प्रजापति जी से कि अन्य दलों की तरह बीजेपी काफी उम्मीद से आप पर यह दांव आजमाई है यदि आप जनहित को देखते हुए सामूहिक विकास की धारणा से हटे तो एक तरफ सामाजिक दूरी बढ़ेगी तो दूसरी तरफ पार्टी के नजर में निष्प्रयोज्य बनेंगे घाटा दोनों तरफ से आपका ही है। आपसे निवेदन है कुछ नया करें और अच्छा करें समय हमेशा साथ नहीं देता है।