अमेठी अलीम खान क की रिपोर्ट
अमेठी / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के साथ-साथ अपने स्थापना काल से ही समाज सेवा के प्रति संकल्प बद्ध रहा है ।इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमेठी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वारियर्स जैसे पुलिसकर्मी ,स्वास्थ्यकर्मी ,
स्वच्छता कर्मी व आशा बहू आदि को विश्वास ट्रस्ट द्वारा प्रेषित कोविड-19 मेडिसिन किट मास्क व सेनीटाइजर का वितरण किया गया । अभाविप के रायबरेली विभाग सह संयोजक योगेश शेखर ने कहा कि दिन प्रतिदिन नवीन ऊर्जा के साथ अधिक से अधिक लोगों के साथ अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा ।कार्तिकेय पांडेय ने कहा हम लगातार समाज हित में कार्य करते रहेंगे । वही अभाविप के काशी प्रांत के प्रांत सहसोशल मीडिया संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी ने बताया कि अमेठी जिले में कोरोना जैसी महामारी के समय में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक घर जाकर थर्मल स्कैनिंग ,लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं
उनको यह भी बता रहे हैं कि अफवाह पर ध्यान ना दें और नगर गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य एबीवीपी के कार्यकर्ता स्वयं छिड़काव कर रहे हैं रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर लंच पैकेट वितरण का कार्यक्रम चल रहा है
अभियान में प्रमुख रूप से कुलदीप तिवारी ,ऋषभ तिवारी, अनुभव पाण्डेय ,अंकित मिश्रा ,अभिनव ओझा ,अभिषेक मिश्रा ,प्रवीण पांडे, विनय तिवारी शैलेंद्र यादव व अंशुमान पाण्डेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।