मिर्जापुर / उत्तर प्रदेश मिर्जापुर पूर्वांचल की सांसद एवं अपना दल कि नेता अनुप्रिया सिंह पटेल को प्रधानमंत्री के ड्रीम टीम में काम॔श एवं उद्योग राज्य मंत्री बनाए जाने पर चौरसिया समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि चौरसिया समाज से लोकसभा में एक भी सांसद नहीं बन पाए हैं वैसे मैं अपना दल के मिर्जापुर उत्तर प्रदेश की सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल के द्वारा चौरसिया समाज की समस्या एवं पान की खेती को लेकर लोकसभा में समय-समय पर आवाज उठाती आई है इसलिए उनको काम॔श एवं उद्योग राज्य मंत्री बनाए जाने पर चौरसिया समाज में खुशी की लहर है। इधर चौरसिया जिला चौरसिया कल्याण समिति की ओर से नया गाँव स्थित जिला कार्यालय में जिला समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित कर अपना दल की नेता एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के काम एवं उद्योग राज्य मंत्री बनाए जाने पर खुशी जाहिर की गई एवं मिठाइयां बांटी गई तथा एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगाया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष कुमार “अधिवक्ता” एवं संचालन जिला मीडिया प्रभारी राजन कुमार चौरसिया ने किया। मौके पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिला चौरसिया कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष पान पुत्र चौरसिया आशीष कुमार “अधिवक्ता” ने कहा कि चौरसिया समाज इतने अधिक संख्या में रहने के बावजूद भी आज तक किस जाति से एक भी सांसद लोकसभा का नहीं बना है और चौरसिया जाति आज वंचित शोषित एवं हाशिए पर है। ऐसे में पूर्वांचल की सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल के द्वारा चौरसिया जाति के उत्थान एवं पान की खेती से संबंधित आवाज लोकसभा में समय – समय पर उठाया जाता है इसलिए चौरसिया समाज को ऐसे सांसद पर गर्व है। यही कारण है कि आज उन्हें राज्यमंत्री का पद मिला और आशा है कि वंचित शोषित एवं हाशिए पर खड़े परे समाज की आवाज उठाने के कारण जल्द ही उन्हें इससे भी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। जिला उपाध्यक्ष प्रवीण चौरसिया ने कहा कि चौरसिया जाति के लोगों को लोकसभा में चुनाव में जीतना तो दूर खड़ा होने का भी हिम्मत नहीं हो पाता है। ऐसे में चौरसिया समाज की समस्या लोकसभा में उठाने के लिए पूर्वांचल की सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल की चौरसिया समाज हमेशा आभारी बना रहेगा तथा यह समिति सरकार से मांग करती है कि वंचित एवं शोषित समाज की हमेशा आवाज उठाने के लिए अपना दल की नेता एवं सांसद अरुण अनुप्रिया सिंह पटेल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाए। मौके पर आशीष कुमार “अधिवक्ता”, प्रवीण चौरसिया, राजन कुमार चौरसिया, अनिल मंडल, श्याम लाल मंडल, सच्चिदानंद मंडल, विमल मोदी, रामचंद्र मंडल, संतोष चौरसिया सहित चौरसिया समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।