गोरखपुर से अभिषेक लाल की रिपोर्ट,

गोरखपुर। सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा सराय गुलरिया निवासी नितेश व अनुप उम्र 8 वर्ष 4 वर्ष के माता-पिता की मृत्यु विगत दिनों हो गई थी इन अनाथ बच्चों की स्थिति को देखते हुए तहसील में कार्य लेखपाल एवं उनके सहयोगी मनीष आर्ट ऑफ लिविंग सुमित तथा लेखपाल दिनेश राय की उपस्थिति में असहाय अनाथ बच्चों को मच्छरदानी खाने पीने के समान के साथ-साथ 2000 अनुदान के रूप में दीया गया अब बच्चे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग मिले लेकिन उससे पहले पीयूष मनीष संदीप व सुमित ने आर्थिक सहयोग कर सराहनीय कार्य किया उम्मीद किया जाता है कि ऐसे अनाथ बच्चों को सहयोग के लिए और भी श्रमजीवी संस्थाएं आगे आकर सहयोग करेंगे जो इस कोरोना काल में जिनके बच्चे अपने माता पिता से अनाथ हो गए हैं जिले के ग्राम सभा सराय गुलरिया के दो मासूम के माता पिता की मौत के बाद अनाथ हो गए हैं। इनके मां की हाल ही में बीमारी के चलते मौत हो जाने से बच्चे बेसहारा हो गए हैं। ये बच्चे इधर उधर भटकर किसी तरह पेट पाल रहे थे। तभी लेखपाल मनीष सुमित संदीप 8 वर्षीय 4 वर्ष नितेश व अनूप पर गयी बच्चों के माता-पिता की माली हालत ठीक नहीं थी इन गरीब बच्चों की हालत को देखकर लेखपाल उनके सहयोगियों ने आर्थिक मदद के साथ मच्छरदानी खाने पीने की व्यवस्था करते हुए आगे और अनाथ बच्चों को सहयोग करने की मंशा जाहिर की उम्मीद किया जाता है कि आगे चलकर जिला प्रशासन अनाथ बच्चों को आर्थिक सहयोग देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी ऐसे अनाथ बच्चों को सहयोग करने के लिए श्रमजीवी संगठनों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे अनाथ गरीब बच्चों का जीविकोपार्जन सुचारू रूप से चल सके।