एलाऊ मैनपुरी – विकास खंड जागीर क्षेत्र के कुसमरा मैनपुरी मार्ग पर स्थित एलाऊ चौराहे पर बुधवार को प्रातः 9 बजे सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें चिकित्सा अधीक्षक जागीर डॉ प्रदीप यादव एवं थाना अध्यक्ष एलाऊ सुरेश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई | मौजूद लोगों को चिकित्सा अधीक्षक ने कोरोंना नियम पालन की जानकारी दी और कहा वैक्सीन लगवाएं अफवाहों पर ध्यान ना दें | जागीर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से मौत हुई लोगों के परिजन भी मौजूद थे | कोरोना संक्रमण से आशीष पाण्डेय निवासी हविलियां, रागिनी यादव पत्नी पूर्व एमएलसी अवधेश यादव निवासी जागीर, हेम चंद्र मिश्रा निवासी अजीतगंज, अनिल कुमार निवासी मंगलपुर सहित क्षेत्र में 8 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी | दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सभी लोगों ने 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की | इस अवसर पर ज्ञानेंद्र चौहान, अशोक चौहान,रॉकी,विपिन पाल (ग्राम प्रधान एलाऊ),सोनू चौहान,राहुल भदौरिया,विपिन चौहान,सौरभ दुबे (भाजपा जिला मीडिया प्रभारी),मुनेश्वर चौहान,मंगल सिंह,अवधेश कठेरिया,राम दुलारे सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे |
रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009