संतकबीरनगर /कोरोना के समय आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा का प्रबन्धन करने वाली संस्था जीवीके इमरजेंसी मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च इन्टीट्यूट की उत्तर प्रदेश इकाई ने कोविड के दौरान बेहतर रिस्पांस टाइम देने वाले 5 एम्बुलेंस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे एम्बुलेंस कर्मियों में काफी खुशी है कि उनके कार्यों की सराहना की जा रही है।
आपात कालीन एम्बुलेंस सेवा के इस्ट जोन के आपरेशन हेड शैलेन्द्र सिंह ने इनको सम्मानित करते हए कहा कि कोरोना काल के दौरान आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा ने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। इस दौरान इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के साथ ही इमरजेंसी मेडिकल पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बेहतर समन्वय के साथ अपना काम किया। नतीजा यह हुआ कि बहुत लोगों की जान बची। इसके लिए ये बधाई के पात्र हैं। मरीजों की निरन्तर सेवा के लिए तत्पर रहना ही आप सभी लोगों का दायित्व है। अपने दायित्वों के निर्वहन में पूरी निष्ठा के साथ लगे रहें। इस दौरान बस्ती के रीजनल मैनेजर गौतम चटर्जी ने कहा कि हमें निरन्तर मानवता के सेवक के रुप में कार्य करन है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को सेवा देने के साथ ही उनकी जान बचाई जा सके। अगर हम एक व्यक्ति का भी जीवन बचा पाते हैं तो यह हमारी एक बड़ी सफलता होगी। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर राहुल मिश्रा ने सभी को कहा कि निरन्तर बेहतर कार्य करें, आप भी प्रशस्ति पत्र के दावेदार बनेंगे। इस दौरान आपातकालीन प्रबन्धन अधिकारी अनीश यादव, जय नारायण, सुमन तिवारी, रीता के साथ ही राहुल नाथ व अन्य लोग मौजूद रहे। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन – ऋषि यादव, राजेश कुमार व वेद पप्रका इमरजेंसी मेडिकल पायलट – योगेन्द्र उपाध्याय, अनूप तिवारी जनपद में हैं कुल 47 एम्बुलेंस