गोरखपुर। गरज-चमक आधी पानी के साथ पढ़े ओले अब लगता है इसी आंधी पानी व ओले के साथ कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे धीरे कम होना शुरू हो जाएगा जिससे गोरखपुर वासी सहित प्रदेश व देश की जनता राहत की सांस ले सकेगी वैसे तो शुक्रवार को देर रात में भी लगभग 1 घंटे मूसलाधार बारिश हुई थी और आज सुबह से ही मौसम आंख मिचोली खेलते हुए 1 बजे के बाद आंधी तूफान गरज के साथ ओले पड़ना शुरू हो गया इधर कुछ दिनों से गर्मियां बढ़नी शुरू हो गई थी अब बरसात होने से गर्मी से आम जनजीवन को राहत तो मिलेगा ही मिलेगा उम्मीद व संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि बरसात होने से कोरोना संक्रमण महामारी का प्रकोप भी कम होना शुरू हो जाएगा। क्योंकि मौसम परिवर्तन के साथ इधर मौसमी बुखार सर्दी और खांसी के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे थे जिनको चेकअप कराने के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आती थी अब सर्दी जुकाम व खांसी के मरीज बरसात होने से कम होने की संभावना है जिससे कोरोना संक्रमित मरीज कम मिलना प्रारंभ हो जाएंगे। बारिश को लेकर पिछले तीन-चार दिन से बने वायुमंडलीय माहौल का शुक्रवार को तड़के गोरखपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में असर दिख गया था बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही आंधी सरीखी तेज पुरवा हवाओं के साथ बारिश ने वातावावरण को ठंडा कर दिया था और आज एक बजे के पास तेज हवा व गरज के साथ तेज बारिश व ओले पड़ना शुरू हो गए जिससे आम जनजीवन गर्मी से राहत की सांस ली। बरसात होने से सर्दी जुखाम और बुखार के मरीज कम होना शुरू हो जाएंगे जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाएगी यह बरसात अमृत का कार्य करना प्रारंभ कर देगी।