✍️वीरेंद्र सिंह

थाना जामो पुलिस व स्वाट टीम जनपद अमेठी

🟥जामो अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक अजयेन्द्र कुमार थाना जामो मय हमराही थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि निरीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद अमेठी मय हमराही मौके पर आ गये, पुलिस टीम द्वारा रोकथाम अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के बारे में बात कर रहे थे कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप गाड़ी से कुछ संदिग्ध लोग प्रतिबंधित कछुआ लेकर गोरियाबाद नहर पुल के पास से निकलने वाले हैं उक्त सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान गोरियाबाद नहर पुलिया के पास पहुंचकर दो टीम बनाकर पिकअप वाहन के आने का इंतजार करने लगे, कुछ देर बाद एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया जिसे नजदीक आने पर दोनो पुलिस टीम द्वारा हिकमतअमली से घेर कर पिकअप वाहन व उस पर सवार 04 संदिग्ध व्यक्तियों 1.राजेश पुत्र गन्नी कंजड़ नि0 ग्राम गांधी नगर मजरा पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष, 2.रोहित पुत्र बहरईची कन्जड़ नि0 ग्राम गांधी नगर मजरा पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष, 3.राजबहादुर पुत्र स्व0 बाबूलाल नि0 चतुरीपुर मजरे मऊ थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष, 4.राकेश पुत्र गिरधारी कंजड़ नि0 ग्राम पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष को समय करीब 01.10 बजे रात्रि में पकड़ लिया गया । तलाशी से राकेश के कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । पिकअप वाहन संख्या यूपी 44 टी 6335 के कागज मांगने पर दिखा न सके । पूछताछ में गिरफ्तार चारो अभियुक्तों ने बताया कि पिकअप वाहन में प्रतिबंधित प्रजाति के कछुआ हैं जिन्हे हम लोग जनपद रायबरेली के ऊंचाहार से पकड़ कर लाये है, जिसे पश्चिम बंगाल में ले जाकर बेंच देते हैं । पिकअप वाहन की तलाशी से भूसी की बोरियों के नीचे लगे पटरों के नीचे से कुल 48 अदद प्रतिबंधित प्रजाति के वन्य जीव कछुआ बरामद हुए । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जगदीशपुर द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।