✍️ संसार पाठक

🔴मीरजापुर -खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज स्काउट,जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान,संस्थापक,ब्यवथापक,पुरातन छात्र ट्रस्ट, शान्ति निकेतन ई. का. पचोखरा द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2700 वें दिन के क्रम मे बृहद पौध रोपण के क्रम में आम,अमरूद,नीबू,सहतुत,सागौन,अकेल्फा, गुड़हल,सुदर्शन,ड्रेसिना व केवड़ा, के पौध का रोपण लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा,मीरजापुर,खेल मैदान के किनारे विद्यालय के शिक्षक गण,गुप्तेश सिंह,घनश्याम,अवधेश राम,आदित्य जायसवाल,अशोक कुमार,उमेश सिंह,शौरभ श्रीवास्तव,सूर्य प्रताप पटेल व छात्र , सूर्यान्श पांडेय,संतोष गुप्ता,ताड़केश्वर तिवारी,शनि कुमार,कमलेश्वर,सूरज यादव,गुलशन,रमन कुमार,आशीष यादव,घनश्याम तथा छात्राएं, रागिनी,रोशनी,प्रतिम, प्रियंका,रीता,सुमन,अनुराधा,काजल, प्रमिला व परिचारक अनुज कुमार के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
साथ ही मिल्खा सिंह की जयंती पर ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण- 20 नवम्बर 2022 को 2701 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में भारत के महान एथलीट,पद्मश्री,फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की 93 वीं जयंती के अवसर पर जे .पी .पुरम कॉलोनी, पटेल नगर ,मीरजापुर के अपने आवासीय परिसर के सामने सिंसवेरिया या स्नेक प्लांट का रोपण ग्रीन गुरु जी ने जीउत लाल पाल के सहयोग से किया।