मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

गिरिराज धाम में सात दिन बरसेगा भागवत कथा का रस

30 जून से 8 जुलाई तक बहेगी भक्ति रस धारा

🔻मथुरा/गोवर्धन: गिरिराज धाम गोवर्धन में भव्य कलश यात्रा के साथ देवी भागवत कथा का शुभारंभ व्यास श्री पुरुषोत्तम कृष्ण गोस्वामी के श्रीमुख से प्रारंभ हो गया है। कथा वाचन का समय शाम 3 बजे से 7 बजे तक रहेगा। ये कार्यक्रम 22 वर्षों से अनवरत रूप से श्री गिर्राज सेवामण्डल नरेला दिल्ली वालों की तरफ से किया जाता है, जिसमे दो साल कोरोना की वजह से व्यवधान आ गया था।
सबसे आगे 265 सजी धजी महिलाओं ने सिर पर कलश लिए हुए गाजे बाजे के साथ गोवर्धन धाम की परिक्रमा करते हुए शोभयात्रा निकाली। पीछे बग्घियों में देवी स्वरूप, भोलेनाथ एवं अन्य कई झांकियों , बेंड बाज़ों पर बजते भजनों का आनंद लेते हुए हज़ारों भक्त चल रहे थे। गिरिराज मुकुट मुखारविंद पर भव्य छप्पन भोग श्री गिरिराज को अर्पित किया गया। शोभायात्रा राधे सेवासदन गौड़ीय मठ से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड, दानघाटी, बड़ा बाजार, हाथी दरवाजा, चकलेस्व्रर होते हुए वापस राधे सेवा सदन पहुंची। रास्ते मे शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। चौपाटी पर गोवर्धन मिष्ठान भण्डार ने आम रस पिलाकर शोभायात्रा में चल रहे सभी भक्तजनों का भव्य स्वागत किया। अन्य कई स्थानों पर भी शोभायात्रा का स्वागत किया गया। राधे राधे और जय माता दी के उच्चारण से सारा गोवर्धन धाम गुंजायमान हो उठा।शोभायात्रा के समापन स्थल राधे सेवासदन में सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
शोभायात्रा में सुरेश गर्ग उर्फ पप्पू भय्या, राजीव सिंघल, राजेश कुमार, कपिल गोस्वामी, तेजराम बंसल, परविंद्र भारद्वाज, सुरेश मित्तल, धर्मपाल, रमेश पाल, सुरेश पाल, यशपाल, श्याम मास्टर, उद्योग व्यापार मण्डल के तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान, ठाकुर फतेह सिंह, हरी मास्टर, राजू ठेकेदार, संजू लाला, लक्षमन ठाकुर आदि सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।