🟥मुंगेर / डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटिज के एवं मुंगेर जिला पैरालंपिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तर पर दिव्यांग खेल एवं खिलाड़ी को बढ़ावा देने हेतु 15 जनवरी 2023 को सुबह 9 बजे से पोलो ग्राउंड मुंगेर में जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुंगेर जिला के सभी प्रखंड के दिव्यांग भाई-बहन भाग ले सकते हैं । इस खेल में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपए निर्धारित की गई है । साथ ही अपने साथ खिलाड़ी फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज का दो फोटो , आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांग सर्टिफिकेट की छायाप्रति , यूडी आईडी कार्ड की छायाप्रति और ओर्जिनल लेकर आना है और जमा करना है। ये जानकारी मुंगेर जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों का चयन प्रतिभा के आधार पर स्टेट लेवल और नेशनल लेवल पर आयोजित दिव्यांग एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा । ज्ञात हो कि मुंगेर के दिव्यांग पुरुष एवं महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हर साल मेडल जीत रहे हैं और बिहार सरकार उनको लाखो -लाख की राशि पुरस्कार के रूप में देती है। लाखो -लाख की राशि पाकर मुंगेर के दिव्यांग खिलाड़ी आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बन रहे हैं। साथ ही प्रतिभाशाली दिव्यांग खिलाड़ियों को सरकार के द्वारा सामान्य खिलाड़ियों की तरह सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। अतः सभी दिव्यांग भाई-बहनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपने प्रतिभा को निखार कर आगे बढ़े एवं इन योजनाओं का लाभ लें। अधिक जानकारी के लिए📲9123142461 पर संपर्क किया जा सकता है।