संत कबीर नगर / ब्लाक सेमरियावां में एहसास डे – केयर सेंटर का उद्घाटन जिला दिव्यांगजन अधिकारी प्रियंका यादव तथा पुलिस उपाधीक्षक गया दत्त मिश्रा ने फीता काट कर किया।
आयोजित ब्लाक सभागार समारोह में संबोधित करते हुए उप पुलिस उपाधीक्षक गया दत्त मिश्रा ने कहा कि यह एक अच्छा पहल संस्थान के तरफ से किया जा रहा है इससे दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में रहने वाले बच्चे इस संस्थान से निश्शुल्क शिक्षा पाकर अपने जीवन को सवांर सकते है ।तथा कहा कि हम सभी चाहिए कि दिव्यांगजन का सम्मान तथा सहयोग करे इससे बढकर कोई मानवता का सेवा नही है।
जिला दिव्यांगजन अधिकारी प्रियंका यादव ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली दिव्यांगजनों को सुविधाओं का लाभ दिलाने में हम सभी का सहभागिता होना चाहिए उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति दिव्यांगजन का सहयोग देकर उनका सहारा बन सकते है

आज दिव्यांगजन हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे है बस हमे उन्हें सही मार्ग दिखाने की आवश्यकता हैlइस मौके पर संस्थान के निदेशक आनंद कुमार त्रिपाठी, एम डी सुबास चंद्र त्रिपाठी, कन्हैया लाल, मोहम्मद अहमद, फुजैल अहमद नदवी, रवींद्र कुमार जैसे तमाम लोग मौजूद रहेl