अधिवक्ता अन्जय कुमार श्रीवास्तव के बहस पर कोर्ट ने की कार्रवाई

🛑संतकबीरनगर: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव ने रुपए 1.5 लाख के चेक बाउंस मामले में आरोपित को न्यायालय में तलब किया है। मामला कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र का है।
कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के मुखलिसपुर रोड पर स्थित मेसर्स बृजेश ट्रैक्टर के मालिक बृजेश कुमार ने अपने अधिवक्ता अन्जय कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से न्यायालय में मुकदमा दाखिल कर कहा कि वे आयशर ट्रैक्टर, रोटावेटर समेत अन्य कृषि यंत्रों की बिक्री करते हैं। गोरखपुर जिले के खजनी थानाक्षेत्र के कूड़ाभगत गांव निवासी राजन ने दिनांक एक अगस्त 2022 को रोटावेटर व अन्य कृषि यंत्र क्रय किया तथा भुगतान करने के वास्ते रुपए एक लाख 50 हजार का चेक दिया। चेक दिनांक 17 अगस्त 2022 को खाते में पर्याप्त रकम न रहने के कारण बाउंस हो गया। सूचना देने पर भी रुपए का भुगतान न करने पर मुकदमा दाखिल करना पड़ा।
न्यायालय ने चेक बाउंस होने के मामले को गंभीरता से संज्ञान लेकर आरोपित को न्यायालय में तलब करते हुए समन जारी किया है।