अलीम खान की रिपोर्टअमेठी,* जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप डॉ अंकुर लाठर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा जनपद अमेठी के बहादुरगंज ब्लॉक में मतदाता जागरूकता अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय फुरसतगंज एवं ब्रजराज सहोदरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरे पहाड़ सिंह में अध्यापक एवं अध्यापिका द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता एवं बच्चों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता तथा छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है। अध्यापकों द्वारा रैली निकाली गई एवं आसपास के लोगों को संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया एवं जागरूक किया गया। बताते चलें कि जनपद में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें 1 नवंबर से 30 नवंबर तक नए मतदाता, महिला मतदाता एवं वोटर लिस्ट में कोई भी संशोधन हो उसको बीएलओ के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। हमारे जो युवा मतदाता 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं फार्म सिक्स के माध्यम से शत-प्रतिशत उनका नाम मतदाता सूची में अंकित कराना है। साथ ही महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं का भी नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं।