अब्दुर्रहीम शेख की रिर्पोट,
लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कटौली निवासी दम्पति से सोमवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने कट्टे के दम पर लूट लिया। लुटेरों के हाथ साढ़े 11 हजार रुपये व दो मोबाइल लगे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे रात के अंधेर में फ़रार हो गए। लूट की खबर लगते ही गंभीरपुर और देवगांव की पुलिस ने नाकेबंदी कर कारवाई शुरू की फिर भी बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। दोनों थाने के बार्डर पर लूट होने से देर रात तक घटना स्थल की स्थिति स्पष्ट न होने से कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाई थी।जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र अबूसाद अहमद अपनी पत्नी हलीमा बानो को बाइक से लेकर डॉक्टर को दिखाने कोटिला बाजार गए थे। वहां से लौटने के दौरान मिर्जा आदमपुर गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर आसिफ की बाइक रोक दी। लुटेरे बाइक से उतरते ही हलीमा के हाथ से बैग छीनने लगे। वह बदमाशों से जूझना चाही तो एक ने तमंचा निकाल लिया और बैग छीन। लिया लुटेरों ने बैग में पड़े तीन हजार और दो मोबाइल निकालने के बाद आसिफ की जेब में पड़े रुपये भी छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रात के अंधेरे में भाग निकले। पीड़ित ने किसी तरह घटना जानकारी देवगांव थाने में दी तो लूट की खबर लगते ही देवगाँव पुलिस सहित गंभीरपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच जाँच पढ़ताल में जुट गई ।