🇳🇪 देवरिया / स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही ब्लॉक सभागार पथरदेवा देवरिया में मतदान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 338-विधान सभा पथरदेवा अंतर्गत समस्त विकास खंड पथरदेवा, तरकुलवा, देसही देवरिया एवं बैतालपुर में अच्छा काम करने वाले कुल 25 बी0एल0ओ0, 10 सुपरवाइजर ,4 स्वीप नोडल एवं 15 छात्रों को प्रशस्ति पत्र, डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अपर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार, खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा गोपाल मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी देसही देवरिया महेंद्र प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी पंचायत दिनेश सिंह मौर्य, स्वीप नोडल पथरदेवा केशव प्रताप शाही, स्वीप नोडल तरकुलवा प्रफुल्ल ओझा, स्वीप नोडल देसही देवरिया दुर्विजय सिंह एवं स्वीप नोडल बैतालपुर अनुज पांडेय द्वारा मतदाता दिवस पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला अधिकारी महोदय द्वारा मतदाता दिवस के संबंध में दिए गए संदेश को यूट्यूब के माध्यम प्रोजेक्टर पे दिखाया गया। कार्यक्रम में मतदाता दिवस संबंधी अपील वाले गीत को उमाशंकर दृवेदी द्वारा प्रस्तुत किया गया, तदुपरांत समस्त को मतदाता शपथ खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र द्वारा दिलवाया गया। मतदान संबंधी बी0एल0ओ0 के कार्य पर चर्चा रमेश प्रसाद, सुनील राव, अफजल हुसैन द्वारा करते हुए बताया गया कि BLO के कार्यक्षेत्र में आने वाले समस्त को जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, उन्हें फॉर्म 06 भरकर मतदाता बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सुपरवाइजर के कार्यो पर चर्चा करते हुए गोविन्द पांडेय, सुनील त्रिपाठी, उमेश प्रसाद द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय मे दिव्यांग एवं 80+ मतदाताओं के सर्वे के क्रम में 12 घ भरवाने का कार्य किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा इसबार दिव्यांग एवं 80 प्लस मतदाताओं को बैलेट पेपर के माध्यम से वोट दिलवाया जाएगा। इस तरह के जो भी मतदाता बैलेट पेपर से वोट देना चाहते हैं उन्हें फार्म 12 घ के माध्यम से सहमति लिया जा रहा है और विधानसभा में उनका वोट घर पर ही बैलट पेपर के द्वारा लिया जाएगा तथा जो बैलट पेपर के माध्यम से वोट देना नहीं चाहते हैं वे लोग अपने मतदान स्थल पर जाकर वोट देने का कार्य करेंगे। विद्यालय स्तर पर आयोजित किए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए विद्यालय के छात्रों के द्वारा बताया गया कि इस बार विद्यालयों पर रंगोली, स्लोगन, मतदाता शपथ एवं विभिन्न तरह के कार्यक्रमों से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वीप नोडल अनुज कुमार पांडेय, केशव प्रताप शाही के द्वारा बताया गया कि ब्लॉक स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता एवं मतदाताओं को बनाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम जैसे मतदाता शपथ, चुनाव पाठशाला, चुनाव चौपाल, चुनाव मेला आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके फलस्वरूप विधानसभा स्तर पर लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ तथा समस्त को मतदाता बनाने का कार्य किया गया । इस कार्य हेतु ग्राम सभा स्तर ग्राम सचिव तथा विकास स्तर पर विकास स्तरीय अधिकारियों का काफी सहयोग मिला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ अपर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि इस बार यथासंभव कोशिश करना है कि मतदान प्रतिशत 80% से कम ना हो। 3 मार्च 2022 को पथरदेवा विधानसभा का चुनाव होने वाला है, जिसमें सभी मतदाताओं को अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर वोट देने के लिए जागरूक किया जाना है। कोशिश किया जाएगा कि कोई भी मतदाता घर न रहे , सभी लोग अपने मतदान स्थल पर पहुंचकर शत-प्रतिशत मतदान देना सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए एक योजना बनाते हुए अभी से लोगों को जागरूक कर दिया जाए । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद जी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में कोविड-19 के वैक्सीनेशन हेतु सर्वे का कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जा किया जा रहा है कि वे कौन से मतदाता हैं, जिनका अभीतक टीकाकरण नहीं हुआ है । जब यह सूची प्राप्त हो जाएगी तो सभी मतदाताओं को कोविड-19 का टीकाकरण चुनाव के पहले करा दिया जाएगा । इस कार्य के लिए रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा आदि को लगाया गया है तथा सभी के आपसी सामंजस्य से कार्य को किया जा रहा है। यह कार्य बहुत ही जल्द संपन्न हो जाएगी। खंड अधिकारी गोपाल मिश्र के द्वारा बताया गया कि सभी शिक्षक यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान के दौरान कोई भी मतदाता बाकी न रहे । इस कार्य हेतु चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रमों का संचालन किया जाए।