*Exclusive*
🟥एटा बिग ब्रेकिंग – एंटी करप्शन टीम ने वाट माप निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा।

एंटी करप्शन आगरा और अलीगढ़ की टीमों के द्वारा 1 दिन पूर्व जाल बिछाकर बाट माप अधिकारी अनुराग सिंह कुशवाह को ₹10हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो मंडी के पास वाट माप कार्यालय से गिरफ्तार।

शिकायत कर्ता विपिन कुमार (स्किल वर्क्स अलीगंज) के द्वारा वाट माप नापतोल का कार्य वाट माप विभाग से कराया जाता है।

वाट माप विभाग में निर्धारित सरकारी शुल्क जमा कर वाट माप का प्रमाण पत्र किया जाता है जारी।

प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बाट माप अधिकारी अनुराग सिंह कुशवाह के द्वारा मांगी गए थी ₹10000 की रिश्वत।

वाट माप निरीक्षक ₹10 हजार की रिश्वत ना देने पर नहीं दे कर रहा था बाट माप प्रमाण पत्र।

पीड़ित विपिन ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर अनुराग सिंह कुशवाह को एंटी करप्शन टीम से ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों कराया गिरफ्तार।

कोतवाली देहात में बाट माप निरीक्षक के खिलाफ हुआ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।

एटा – एंटी करप्शन टीम ने बाट माप विभाग में बाट माप निरीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार भेजा जाएगा मेरठ जेल।

🟥रिपोर्ट -आशु शर्मा
मोबाइल – 8445337066