उझानी– जनपद – (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:-
उझानी– (बदायूं) जनपद बदायूं के कस्वा सहसवान में चोरों ने 14 पेनलो को चुरा लिया चोर इतना समझदार था जिसका सीसीटीवी फुटेज में मुंह पर मास्क एवं मुंह टेढ़ा कर चोरी को अंजाम देकर चला गया पड़ोस में ही रहने वाले इस वारदात को होते देख लिया जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को दी जिन्होंने तत्काल सूचना एम ओआईसी इमरान हसन सिद्दीकी को दी घटना रात्रि 8:30 के बीच की है रात्रि में ही सीसीटीवी फुटेज एक व्यक्ति अंदर छत की ओर जाता दिखाई दे रहा है और बाहर 9 बजे के करीब आता हुआ दिखाई दिया अनुमान लगाया जा रहा है इस वारदात को लगभग 15 दिनों से चोरी को अंजाम दिया जा रहा है जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को नहीं हो सकी कारण यह भी है इस समय कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है इसलिए ऊपर आने-जाने वालों पर नजर नहीं रखी जा रही है इसी का फायदा उठाकर उचक्के ने इस घटना को अंजाम दे दिया घटना की सूचना एवं प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है निरीक्षण के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक अर्जुन सिंह ने जानकारी जुटाई क्षेत्राधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज देख शीघ्र पेनलों को बरामद करने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिए!