होली देता है आपसी भाईचारा व समरसता का भाव
– लालबहादुर जायसवाल चुने गए नए जिलाध्यक्ष, बुजुर्ग सम्मान व बच्चों महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा
– देर शाम तक चले कार्यक्रम में अबीर गुलाल के साथ खेली गई फूलों की होली
🔴मऊ। तीज-त्योहार कोई भी हो वह समाज और परिवार के मिलन के बीच की कड़ी होते है यदि यूं कहें कि मिलन समारोह से पारिवारिक और सामाजिक सामंजस्य बढ़ता है तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगा। ऐसे कार्यक्रम व यह पहल समाज को एक मंच से जोड़कर सामाजिक, पारिवारिक रिश्तों को और अधिक मजबूत करती है। यह विचार भाजपा जिलााध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने रविवार की शाम नगर के इन्द्रप्रस्थ लॉन में आयोजित जायसवाल समाज सेवा समिति को होली मिलन समारोह को सम्बंधित करते हुए व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जायसवाल समाज जिलाध्यक्ष कैलाश चंद जायसवाल ने कहाकि समाज से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती। संगठन के माध्यम से सामाजिक कार्यों में भागीदारी के साथ ही होली जैसे त्यौहार पर समाज के सभी परिवारों का आपस में मिलना जुलना परस्पर भाईचारा व समरसता का संवाहक है। जो प्रेरणादायी है ऐसे कार्यक्रम समाज को नई दिशा प्रदान करते है। इस अवसर पर जायसवाल समाज सेवा समिति जिलाध्यक्ष कैलाश चंद जायसवाल के प्रस्ताव पर अगले कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से लाल बहादुर जायसवाल को समाज का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लाल बहादुर जायसवाल ने कहाकि समाज द्वारा आज उन्हें जो दायित्व प्राप्त हुआ है उसके लिए वह आभारी रहेंगे। सभी के सहयोग से इस संगठन को नई ऊंचाई पर ले जाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी को आपके द्वारा किए गए कार्य एवं उपलब्धियों के लिए बधाई प्रेषित करता हूँ एवं मेरे द्वारा जो भी संभव प्रयास होगा सहयोग मेरे द्वारा किया जाएगा।
-वरिष्ठजनों का सम्मान
वरिष्ठगणों का सम्मान करते हुए जिला उपाध्यक्ष डॉ एके रंजन ने कहाकि वहाँ पर उपस्थित आयोजन समिति एवं सम्मान पाने वाले सभी महानुभावों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि बुजुर्ग गण आज हमारे समाज राज्य और राष्ट्र की धरोहर है। उनके द्वारा बतलाए एवं दिखाए हुए मार्गों का अनुसरण करते हुए हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पूर्व संगठनकर्ता व संरक्षक कन्हैया लाल जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, मुन्ना जी जायसवाल प्रदीप जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, संजीव जायसवाल डिंपल, मनोज जायसवाल, विनय जयसवाल, उमेश जायसवाल, नीरज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, उदयभान जायसवाल इत्यादि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिलामहामंत्री श्रीराम जायसवाल ने दिया। संचालन हर्षित श्याम व आभार प्रकट प्रतीक जायसवाल व पीयूष जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर पीएन गुप्ता, अमीरचंद जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, राहुल, गौरव, आजाद जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, दीपक जायसवाल, अमित जायसवाल, आशीष जायसवाल, अतुल, जयप्रकाश जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

-बच्चों व महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब लूटी वाहवाही
जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं महिलाओं द्वारा होली गीत, समूह नृत्य के साथ ही फूलों व अबीर गुलाल के साथ होली खेली गई। इस अवसर पर महिला समाज जिलाध्यक्ष ममता जायसवाल ने हमें ऐसा सामूहिक प्रयास करना चाहिए की जो परंपरा पूर्व में चली आ रही थी। हमारे आने वाली पीढ़ी उस परंपरा का लाभ उसे मिल सके। जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में तनिष्का जायसवाल, आयुष्मान जायसवाल, लक्ष्मी, शिवांगी, शशांक जायसवाल व रोहिणी जयसवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे। वहीं महिलाओं में रीता जयसवाल, सोनिया जायसवाल, विनीता जायसवाल, वंदना, निधि जायसवाल इत्यादि शामिल रहीं।