🛑विनय कुमार गुप्ता
🟥रुद्रपुर देवरिया। अधिवक्ताओं का हापुड़ कांड के विरोध में प्रदर्शन जारी है। बुधवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए सीएम का प्रतीकात्मक पुतला तहसील परिसर के अंदर दहन किया और पुलिस और प्रशासन जमकर भड़ास निकाली।
विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील बार संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे ने कहा कि, हापुड़ कांड के दोषी पुलिस अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई करे ,एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर, हापुड़ के डीएम और एसपी का तत्काल स्थानांतरण किया जाय, तथा अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाय, जबतक हमारी मांगे पूरी नही होगी अधिवक्ता चैन से बैठने वाले नही है। विरोध प्रदर्शन करने वालो में सुधांशु मौली ओझा, आनंद सिंह, अनिल पांडे, राजेश त्रिपाठी, अजीत कुमार तिवारी, गोपीनाथ यादव ,सत्यप्रकाश सिंह, विकास त्रिपाठी, रमेश मणि, विजय सिंह, आनंद मिश्रा, कृष्णमूर्ति त्रिपाठी, सत्यपाल यादव, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।