✍️जिला बिजनौर संवाददाता सुनील कुमारठाकुर की रिपोर्ट

 

🟥धामपुर – हरिहर नाथ मंदिर सम्बल में जल चढ़ाने जा रहे महाकाल मित्र मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमे महाकाल मित्र मंडल धामपुर के सयोजक गोरक्षक संयम जैन ने बताया की हर वर्ष की तरह इस बार भी हरिहर नाथ मंदिर सम्बल में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे है जैसे ही खुफिया तंत्र द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि हम सोमवार को जल चढ़ाने जाएंगे तो पुलिस ने एक दिन पहले रात से ही घर के आस पास नजर रखनी शुरू कर दी साथ ही प्रातः सोमवार करीब 10 बजे जब कार्यकर्ता एकत्रित होकर सम्बल के लिए प्रस्थान किया तो स्योहारा मार्ग स्थित गोराबादल पुलिस चौकी पर बेरिकेटिंग कर हमें रोक लिया गया जिसमे हमारी प्रशासन से नोकझोक हो गयी प्रशासन का कहना था कि हम आपको आगे जाने नही देंगे जिससे आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने नारे लगाने शुरू कर दिए हरिहर मन्दिर जाएंगे , जल वही चढ़ाएंगे प्रशासन द्वारा नोकझोक के बाद हमे गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया साथ ही गंगा जल को पुलिस ने ले लिया एव आश्वाशन दिया कि हम जल चढ़भा देंगे जिसमें संगठन के विजय जैन ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार में भी हिंदुओं को मंदिर में जल चढ़ाने से रोका जा रहा है। जबकि हिंदुत्व के मुद्दे पर सरकार बनी है। क्या हम पाकिस्तान में रह रहे हैं जो मंदिर में जल नहीं चढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर संगठन के व्यमकेश चौहान , वीरेंद्र कारीगर , कपिल कुमार , तुषार मुद्गल , आदि दर्जनों कार्यकर्ता रहे l प्रशासन में धामपुर कोतवाल अनुज तोमर , क्राइम अता मोहम्मद, स्योहारा कोतवाल राजीव चौधरी धामपुर हेड कॉन्स्टेबल नवीन गुज्जर , भजनलाल आदि दर्जनों पुलिस बल उपस्थित रहा l