मऊ। सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता हरिद्वार राय को वाराणसी मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पूर्वोत्तर रेलवे का सदस्य बनाया गया है। इस आशय का पत्र महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की ओर से उन्हें प्राप्त हुआ। जारी पत्र के अनुसार उन्हें वर्ष 2022-23 के लिए वाराणसी मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति का सदस्य बनाया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरिद्वार राय को रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति का सदस्य बनाए जाने पर अधिवक्ताओं और समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दिया है। साथ ही आशा व्यक्त किया है कि रेलवे में आम लोगों के लिए हो रही समस्याओं को अपने स्तर से निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। बधाई देने वालों में सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लालजी पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, यशवंत सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह पत्रकार, नागेंद्र राय, राजेंद्र राय, उपमन्यु राय, गोपाल नारायण राय, दरोगा सिंह, शमशुल हसन, सदानंद राय ,संजय सिंह ,इश्तियाक अहमद, विवेक कुमार सिंह, बृजेश कुमार, प्रदीप कुमार, शेषनाथ यादव, मंजरी ईमाम, रईस अहमद, गोपाल प्रसाद निषाद, रामकृत यादव, लक्ष्मी कांत यादव, मान सिंह यादव, हरिनंद चौहान, सुशील पांडेय, विमल राय, विजय नरायन राय आदि अधिवक्ताओ और समाजसेवी ने बधाई दिया है।