हमारा स्वच्छ विद्यालय के लिए सामूहिक श्रमदान

स्वच्छ विद्यालय बनाने का लिया गया संकल्प

जनजागरूकत हेतु निकाली गई रैली

रविवार के दिन विद्यालय रहे खुले

🟥संतकबीरनगर।गांधी जयंती के एक दिन पूर्व जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय रविवार के दिन खुले रहे।
अमित कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विद्यालय के शिक्षकों,शिक्षा मित्र,अनुदेशक,रसोइया एवं छात्र छात्राओं ने मिलकर विद्यालय में स्वच्छता हेतु साफ सफाई कर के सामूहिक रूप से श्रमदान किया।
इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने विद्यालय को साफ स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प भी लिया।

 

 

खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया की रविवार के दिन ब्लॉक सेमरियावां के सभी प्राथमिक,जुनियर और संविलियन विद्यालय खुले रहे।सभी विद्यालय के शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक और छात्र छात्राओं ने मिलकर सामूहिक रूप से विद्यालय में श्रमदान किया।विद्यालय,प्रांगण,कक्षा कक्ष,आफिस,शौचालय,इंडिया मार्का हैंड पंप की साफ सफाई की गई।बच्चों ने जनजागरूकता हेतु सेवित बस्ती,गांव में प्रभातफेरी भी निकाली।
क्षेत्र के सेमरियावां,बाघनगर, उशरा शहीद,दुधारा, कानपारा,तिल्जा,परसा शेख,बाजहरा,सालेहपुर, फैली,उमीला,और बूधा न्याय पंचायत अंतर्गत सभी विद्यालयों में सवच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत सामूहिक रूप से श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर जफीर अली,मुबारक हुसैन,अब्दुर्रहीम,मनोज कुमार अनिल,राम निवास,बैरागी,मो आजम ,शोएब अख्तर,फूल चंद,विनोद कुमार,जेडी अंसारी,असरारुल हक,धर्मराज,अब्दुर्रहमान , कृष्णा राव, राजमुनि,राम निहोर,मुख्तार आलम सिद्दीकी, डा आशीष कुमार गौतम,मनोज कुमार,सतीश चंद तिवारी,परमात्मा पाठक,पंकज कुमार,शिवचरण,मो युनुस,विकास आनंद आदि ने विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।साथ कूड़ा /कचरा प्लास्टिक एकत्र न हो।पालस्टिक के उपयोग न करने हेतु प्रेरित किया।व्यक्तिगत स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया।सभी ने सामूहिक रूप से विद्यालय/गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।जिससे स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना साकार हो।गांधी जयंती की तैयारी भी विद्यालय स्तर पर की गई।