🟥देवरिया

बरहज ब्लॉक के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के द्वारा हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि बी डी ओ
चंद्र भूषण यादव रहे।विशिष्ट अतिथि सुषमा दुबे सी डी पी ओ रही।संचालन संजीव दूबे ने किया।
खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा नीति 2020 में निपुण के तहत बाल वाटिका के द्वारा आंगनबाड़ी को भी जोड़ा गया है।बाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 तक के सभी बच्चो को शासन के निर्देश के क्रम में हम सभी को मिलकर बच्चो को निपुण बनाना है जिसके लिए ब्लॉक पर ए आर पी ,शिक्षक संकुल आपके सहयोग में लगे है। बाल वाटिका के लिए निर्धारित आयु 5-6 वर्ष है।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कायाकल्प के द्वारा विद्यालय का भौतिक परिवेश भी पहले से बेहतर हुआ है। नोडल ए आर पी सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय ने बालबाटिका के दिशा-निर्देशो पर विस्तृत चर्चा किया।अमीर चन्द्र गुप्त,आलोक गुप्त , अमित मिश्रा बालबाटिका के आकलन एवं गतिविधियों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने कहा की हमारे ब्लॉक में कोई भी विद्यालय अपने पैरामीटर्स बिना संतृप्त हुए नहीं रहेंगे । विशिष्ट अतिथि सुषमा दुबे ने कहा आंगनवाडी कार्यकत्री भी बच्चों को निपुण बनाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं। इस अवसर पर अशोक सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, शशि भूषण पाठक , निजामुद्दीन अंसारी,सुनील यादव,आशुतोष शाह उपस्थित रहे।