✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥अमेठी बदहाल संपर्क मार्ग दिखा रहे विकास को आईना। इन्हौना स्थित निर्माणाधीन आईटीआई मार्ग की हालत दयनीय ‌।
इन्हौना अमेठी। ग्राम पंचायत की निर्माणाधीन आईटीआई स्कूल को जाने वाले गड्ढा मुक्त मार्ग का हाल यह है कि यहां यह संपर्क मार्ग चलने लायक नहीं हैं। लेकिन इस मार्ग से आवागमन करना ग्रामीणों की मजबूरी बन गया है। सरकार की ओर से गांवों के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। गांवों के विकास की हकीकत से रूबरू होना है तो आइए सिंहपुर ब्लाक। आजादी के बाद से बदहाल पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 से जुड़ी जनता स्कूल से बटऊ शहीद बाबा की मजार तक जाने वाला संपर्क मार्ग यहां के विकास की सच्चाई का आईना दिखा रहा हैं। इस गड्ढा मुक्त ऊबड़ खाबड़ खस्ताहाल सड़क मार्ग की तस्वीर विकास की वास्तविकता उजागर करने के लिए काफी हैं।

हाल यह है कि यहां संपर्क मार्ग चलने लायक नहीं हैं, लेकिन इधर से आवागमन करना ग्रामीणों की मजबूरी बन गया है। सरकार की ओर से गांवों के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। इनमें बिजली, पानी, स्वास्थ्य शिक्षा के साथ गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने की बात भी कही जाती है। बावजूद इसके प्रशासनिक अफसर और जनप्रतिनिधि गांव के विकास से जुड़े झूठे आंकड़ें पेश कर शासन को गुमराह कर रहे हैं। पक्की सड़कें तो गड्ढे में तब्दील हैं। संपर्क मार्गों का भी बुरा हाल है। बटऊ शहीद बाबा आईटीआई संपर्क मार्ग कई वर्षों से बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस कच्ची सड़क की सबसे खराब हालत है। इस सड़क मार्ग से रोजाना करीब तीन हजार लोग भेल जैसी तमाम फैक्ट्रियों में रोजी रोटी के लिए आवागमन करते हैं। इस मामले में इन्हौना ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि सरफराज ने कहा कि। बटऊ शहीद बाबा आईटीआई संपर्क मार्ग पर खडंजा निर्माण के लिए पिछले साल स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया था लेकिन इस मार्ग पर खडंजा निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। इस मामले में सिंहपुर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी ने कहा कि यह सड़क मार्ग ख़राब है मुझे तो कोई जानकारी नहीं है।