वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहानवाराणसी। गुजरात से कोलकाता टाइल्स लेकर जा रहे तेज़ रफ्तार कंटेनर ने शुक्रवार की सुबह नेशनल हाइवे-19 पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रक का ड्राइवर और खलासी बुरी तरह घायल होकर कंटेनर के केबिन में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला और ट्रामा सेंटर भेजा जहां दोनों की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जोधपुर जिले के रामड़ावास का किशन कुमार (35) कंटेनर में गुजरात से टाइल्स लेकर कोलकाता जा रहा था। कंटेनर में उसके गांव का ही खलासी रमेश कुमार (34) भी सवार था। प्रयागराज से वाराणसी आते समय खजुरी में नेशनल हाईवे-19 पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर जा टकराया।

हादसे की सूचना पाकर मिर्जामुराद थाने की खजुरी पुलिस चौकी के इंचार्ज घनश्याम गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने कंटेनर के मालिक को वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से ढूंढ निकाला और उसे सूचना दी। वहां से चालक और खलासी के परिजनों का कांटेक्ट नंबर लेकर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। दोनों का शव बीएचयू की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।