देवरिया / दिनांक 19 फरवरी 2022 को SVEEP कार्यक्रम के तहत विकास क्षेत्र सलेमपुर के समस्त विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान सम्पन्न हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर व्यास देव जी ने स्वीप कार्यक्रम के साथ -साथ FLN प्रशिक्षण का भी निरीक्षण सरवार संस्कृत महाविद्यालय सलेमपुर में किया। उन्होंने दिव्यांग,युवा एवं बुजुर्ग मतदाता को जागरूक करने की बात कही। प्रशिक्षण में शिक्षकों से मिशन प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका से संबंधित प्रश्न पूछे जिसका उत्तर शिक्षकों द्वारा दिया गया।स्वीप नोडल अधिकारी उग्रसेन सिंह ने हस्ताक्षर अभियान, मतदाता जागरूकता शपथग्रहण समारोह, मतदाता जागरूकता पोस्टर निर्माण आदि का आयोजन क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कराने की पहल की। उन्होंने मतदान तिथि 3मार्च 2022 को सभी से अपने मत को देने की बात कही। SVEEP ब्लॉक गाइड कैप्टन दुर्गावती गुप्ता ने स्काउट गाइड के माध्यम से जनमानस को मत के अधिकार को बतलाया। एफ एल एन प्रशिक्षण में दुर्गावती गुप्ता ए आर पी भाषा द्वारा FLN,NIPUN आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। एआरपी गणित उग्रसेन सिंह ने गणित किट के अनुप्रयोग की बात कही। एआरपी विज्ञान बिपीन दूबे ने विज्ञान के महत्व और अन्य विषयों से उसका सम्बन्ध की बात कही।एआपी सामाजिक विषय विजय शंकर सिंह ने अपने विषय के साथ साथ प्रेरणा तालिका भरने की बात कही। प्रशिक्षण में सभी एआरपी ने प्रतिभाग किया। मुहम्मद हुसैन इंटरमीडिएट कॉलेज नवलपुर में विधिवत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।SRG डॉ आदित्य नारायण गुप्त ने बड़े ही सहज तरीके से पढ़ाने की विधियों को सदन में बताया तथा SVEEP program में हस्ताक्षर बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रशिक्षण में रेनू यादव, नैंसी चतुर्वेदी, काजल, आराधना, ज्योति शर्मा, सरिता सिंह, शैल देवी, सुजीत सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, ज्योति सिंह, मुन्नी पांडे, शशि पाल, मोअज्जम अली, नूरजहां,निलेन्दू मिश्र, विनिता वर्मा, बदरूद्दीन खान, आदि ने प्रतिभाग किया।