🟥*रुद्रपुर देवरिया* पं श्रीकृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय में आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन रविवार को मुख्य अथिति नगर के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सक डा.दिग्विजय त्रिपाठी ने कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्वलन कर किया। नेहा पांडेय ने सरस्वती बंदना व माही यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जहां स्वयं सेविकाओ ने बौद्धिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वही मुख्य अतिथि ने आंख में हो रही दिक्कतों से सभी को जागरूक किया। तथा हरे सब्जी,स्लाद आदि जैसे का लगातार

 

सेवन से आंखो पर चश्मे से निजाद पाने को लेकर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रीति सिंह इस अवसर पर प्रचार्या डा मृदुला मिश्रा ने अपने संबोधन से आगंतुक के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान महाविद्यालय की उप प्रचार्या डॉ सीमा तिवारी आदि ने गोष्ठी को संबोधित किया। संचालन बीएड विभाग प्रवक्ता जितेन्द्र तिवारी ने किया।शिविर में उप प्रबंधक मदन उपाध्याय,तुषार कांत पाठक,ऋषिकेश यादव,धर्मेन्द्र पासवान,प्रतिभा दिवेदी,आशा यादव,बिमला निषाद,आदि ने संबोधित किया जहां जूही शुक्ला,शैलपुत्री,सहित सैकड़ों स्वयं सेविका मौजूद रहे।