✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को नगर पंचायत रुद्रपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा द्वारा कार्यालय पर अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके उन्होंने कहा कि नगर के सभी स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा आजादी दिलाने में दिए गए योगदान को भुलाया नही जा सकता, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी देश के लिए अपनी सेवा दी जिनके त्याग के बूते हमे आजादी मिली हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि नगर पंचायत इन महान विभूतियों को हमेशा सम्मान दिया है आगे भी सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करता रहेगा।
सम्मानित करने वालो में उदय प्रताप दुबे, बालेन्दु पांडे, बुद्ध नाथ निगम, जयप्रकाश निगम एवं मोहनलाल रस्तोगी को अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर माला पहना कर सम्मानित करते हुए तिरंगा रक्षा सूत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर लिपिक नगर पंचायत रुद्रपुर राम विनोद शुक्ला, कर मुहर्रिर अयूब खान, सुनील शर्मा,सोनू लाल गोड़, विजय निगम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।