✍️नरेश सैनी

“मेरी मांटी मेरा देश” अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्य योजना तैयार

💢मथुरा – स्वतंत्रता दिवस की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
बैठक में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व पर अधिकारी सहित समस्त स्टाफ अपने अपने कार्यालयों में मौजूद रह कर ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी अपने कार्यालय की साज सज्जा, साफ सुथरा, लाइटिंग, डेकोरेशन आदि के माध्यम से 15 अगस्त पर सुंदर बनाएगा उस कार्यलयाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
15 अगस्त को सांस्कृतिक, खेल कूद, सरकारी अस्पताल में फल वितरण, शहीद संबंधी कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं और सभी स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत *‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘* कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। मेरी माटी मेरा देश‘ मिट्टी को नमन, वीरों को वन्दन आदि कार्यक्रमों को मनाये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों/विभागों को यथा समय सभी तैयारियाँ करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पीड़ी अरुण कुमार उपाध्याय द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम की रूपरेखा के सम्बन्ध में समय से पहले सभी तैयारियाँ करने के संबंध में प्राप्त निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया।
पीड़ी अरुण कुमार उपाध्याय ने जानकारी दी कि 15 अगस्त की भाॅति इस वर्ष मातृभूमि को नमन करते हुए देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया गया है, जिसके क्रम में आगामी 09 अगस्त से 25 अगस्त, 2023 तक ग्राम पंचायतों/स्थानीय निकायों, छोटे शहरों आदि में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसी प्रकार 15 से 20 अगस्त, 2023 तक ब्लाकों, नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार एक जनपद स्तरीय कार्यक्रम भी किया जाना प्रस्तावित है।
‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी स्तर पर मनाया जाना प्रस्तावित हुआ है। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कर्तव्य पथ नई दिल्ली, सी.जी. सिटी लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर, स्थानीय निकाय स्तर पर शिलाफलकम की स्थापना, पंच प्रण शपथ, वसुधा वंदन, वीरों को वंदन, ध्वजारोहण राष्ट्रगान आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, बीडीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में जारी शासनादेश को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित की जाय।