🟥बाराबंकी ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत नाथूपुर मजरे चक रामपुर निवासी बेचू लाल पुत्र रामलाल एवं रामप्रसाद ऊर्फ रामप्रकाश द्वारा एक विक्रय पत्र वही संख्या 1 जल्द संख्या 3744 के पृष्ठ संख्या 341 से 354 तक क्रमांक 22805 पर दिनांक 30-6 -2021 को गाटा संख्या 32 , 33 ग्राम चक रामपुर परगना सूरजपुर तहसील रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी के बाबत की गई। विक्रय पत्र की गाटा संख्या 32,32 पुरानी आबादी से सटी हुई है। तथा उसमें पेड़ पौधे , कुआं बोरिंग इंजन नांदे एवं आवास पक्के बने हुए हैं। उक्त गाटा नंबर के पूरब साइड मिला हुआ पक्की डामर रोड जो देवीगंज से सिद्धौर मार्ग से मिली हुई अवस्थी पुरवा होते हुए भिटारिया से हैदर गढ़ मार्ग मे जोड़ती है। जिसे विक्रेता ने पूरी तरह से छुपाया है। इस प्रकार से उपनिबंधक महोदय को धोखा देकर के उक्त विक्रय पत्र लिखा गया है। जिसमें स्टांप चोरी पूरी तरह से की गई है । इतना ही नहीं निबंधन शुल्क की भी चोरी की गई है। जिस के संबंध में दिनांक 21- 11 -2022 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र उप जिला अधिकारी महोदय रामसनेहीघाट तहसीलदार नायब तहसीलदार रामसनेहीघाट उपनिबंधक रामसनेहीघाट एवं जिला अधिकारी बाराबंकी स्टांप आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को प्रेषित किया है। दिए गए प्रार्थना पत्र पर नायब तहसीलदार ने लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को आदेशित किया है। की तत्काल जांच कर आंखया दें। उप जिलाधिकारी ने अपने आदेश में भी कहा है। कि नायब तहसीलदार स्वयं मौके की जांच कर आख्या दें । जिसमें जांच कर कार्यवाही की मांग किया है। अब देखना यह है कि कथित चोरी के मामले में क्या स्टांप आयुक्त महोदय संज्ञान लेते हैं -?-या नहीं तथा किए गए सरकारी राजस्व की चोरी का मुकदमा लिख कर के वसूल कर पाते हैं -?-या नहीं। ✍️सूरज मणि पांडे