✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🔴रुद्रपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर सेकेंड और कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुए। रंगोली बनाकर और हाथों में मेंहदी रचा कर छात्रों ने वोटरों से मतदान करने की अपील की। इस दौरान वोटरों को शपथ दिलाया गया।

परिषदीय विद्यालय रुद्रपुर में छात्रों ने रंगोली बना कर मतदाताओं को जागरूक किया। जुटे लोगों ने छात्राओं के द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना की। कस्तुरबा गांधी स्कूल में हस्ताक्षर अभियान से शुरूआत हुई। एआरपी नर्वदेश्वर मणि ने शपथ दिला कर वोटरों को डोर टू डोर जागरूक कर तीन मार्च को मतदान में भागीदारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए मतदान प्रतिशत को बढ़ाना होगा। वोट के माध्यम से व्यक्ति अपने विचारों को रखता है। समाज निर्माण के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबकी भागीदारी सुनिश्चित है। बिना किसी भेदभाव और जाति, धर्म से ऊपर उठ कर मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर शिव कुमारी मौर्या, दयाशंकर पांडेय, मनोज भाटिया, घनश्याम त्रिपाठी, सन्नी सिंह, विंध्यवासिनी पांडेय, कामिनी सिंह, शिवानंद तिवारी, सत्य नरायण मणि आदि मौजूद रहे।