✍️प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया सामाजिक अंकेक्षण समाज के द्वारा कार्यदाई संस्था के कार्यों के अंकेक्षण की व्यवस्था। जिला प्रशिक्षण अधिकारी।

देवरिया। विकासखंड रुद्रपुर, बनकटा, लार, बैतालपुर व पथरदेवा के सोशल ऑडिट टीम सदस्यों का जिला ग्राम्य विकास संस्थान देसही देवरिया में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी शहजादे खान ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण समाज के द्वारा अंकेक्षण की प्रक्रिया है। जिसमें ग्राम सभा की जनता मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में संस्था द्वारा परियोजनाओं पर व्यय किए गए राशि का सामाजिक रुप से अंकेक्षण की कार्यवाही करते हैं। सोशल ऑडिट टीम को प्रशिक्षित करते हुए मास्टर ट्रेनर ब्लाक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर सरस चंद्र गुप्त ने कहा कि सोशल ऑडिट टीम सदस्य डोर टू डोर वेरिफिकेशन का कार्य करते हुए सोशल ऑडिट संपादित करें। मनरेगा एक्ट की धारा 17 में सोशल ऑडिट की व्यवस्था की गई है। जिसमें गांव की जनता द्वारा सामाजिक अंकेक्षण की व्यवस्था की गई है। सोशल ऑडिट टीम सदस्य गांव में डाटा कलेक्ट कर सोशल ऑडिट ग्राम सभा में प्रस्तुत करें। जिससे सोशल ऑडिट का कार्य ग्राम सभा कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लाभार्थियों से वार्तालाप करते हुए उनको 90 मानव दिवस की मजदूरी , आवास के पूर्ण या अपूर्ण का विवरण ग्राम सभा में प्रस्तुत करें। प्रशिक्षक सोमनाथ शर्मा ने कहा कि भारत सरकार पात्र लाभार्थियों को आवास एवं मांग के आधार पर मनरेगा का कार्य उपलब्ध करा रही है। टीम सदस्य मनरेगा व आवास के लाभार्थियों से मिलकर ग्राम सभा की बैठक में उनका प्रतिभागिता कराएं। इस अवसर पर ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर सीमा यति ने टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सोशल ऑडिट टीम सदस्य ऊर्जावान हैं। यह समाज में सोशल ऑडिट करके अच्छा संदेश देंगे। जिससे आमजन लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर काशीराम जोशी,रवि प्रताप गुप्ता,मुन्नीलाल पासवान, सविता देवी, उर्मिला देवी ,धनेश्वर मिश्रा, फुलवंती देवी, झामलाल आदि उपस्थित रहे।