🟥संत कबीर नगर / मगहर।विकास खण्ड खलीलाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में सोमवार को सोशल आडिट टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र पर खुली बैठक किया।जिसकी अध्यक्षता सविता देवी ने अध्यक्षता की।बैठक के दौरान ग्रामीणों का आरोप प्रत्यारोप और शोरशराबे की बीच सोशल आडिट की कारवाई सम्पन्न की गई।
ग्राम मोहिउद्दीनपुर की शोसल आडिट की खुली बैठक में गांव में हुए 39 विकास कार्यों के बारे ग्रामीणों से आडिट टीम ने जानकारी प्राप्त करना चाहा।जिस पर ग्रामीणों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई।बघौली ब्लाक के कोवर्डिनेटर अखिलेश शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि दो दिन पूर्व शुक्रवार व शनिवार को आडिट टीम के सदस्यों ने स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान निरीक्षण में लगभग कार्य पूरे हुए मिले।इस पर राम दरश मौर्य,रियाज अली,इनायतुल्ला,गुरू प्रसाद आदि ने आपत्ति करते हुए कहा कि स्थलीय निरीक्षण कब हुआ किसी को मालूम नहीं हो सका।गांव के रियासत अली ने आडिट टीम को बैठक के दौरान अवगत कराया कि उनके आवास की ओर नाली का निर्माण नहीं होने से जल जमाव की समस्या से जूझ रहा है।जिसे संज्ञान में लेते हुए अखिलेश शर्मा ने ग्राम प्रधान असजद को शीघ्र नाली का निर्माण कार्य करने को कहा।इस दौरान राम सिंह आडिट अध्यक्ष ने बताया कि मनरेगा में कुल 190 जाब कार्ड धारक मजदूर पंजीकृत हैं।जिन्हें समय समय पर कार्य मिलता है।ग्राम पंचायत सदस्य दिव्यांग राम दरश मौर्या ने शोशल आडिट को बताया कि सिकरेटरी और ग्राम प्रधान ने उनका जाब कार्ड निरस्त कर दिया है।गुरू प्रसाद ने आडिट टीम को बताया कि हरिजन बस्ती से राम दास के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य कागज में पूरा हो गया है जबकि धरातल पर कहीं नहीं दिखाई दे रहा है।ब्लाक बघौली कोर्डिनेटर अखिलेश शर्मा ने बताया कि रामदरस पुत्र पड़ोही,मो शरीफ पुत्र खलील,रामनेवास पुत्र रामबृक्ष,लीलावती, विजय लक्ष्मी आदि ने मनरेगा मजदूरी का आवेदन किया।ग्राम प्रधान असजद ने बताया कि गांव में कुछ विरोधी हैं जो हमेशा विरोध करते हैं।विपक्षी का कार्य ही विरोध करना होता है।इस सम्बंध में अखिलेश शर्मा ने बताया कि पूरे ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष2022/23 में 28लाख 50हजार 645 ₹ के बजट से कुल 39 विकास कार्य किया गया है।जिसमें से आडिट के दौरान 35 विकास कार्यों की फाइलों का अवलोकन किया गया है शेष चार फाइल नहीं मिल पाई थी।बैठक में आडिट टीम के राम भरत राव,सुधा सिंह के अलावा इनायतुल्ला,राम सागर,जुबेर,गुरू प्रसाद, रामदरश मौर्य,हेमलता,हैदर अली,सबरूद्दीन,असीमा खातून,सुदामा देवी,जानकी देवी,अब्दुल्लाह आदि लोग मौजूद रहे।