🟥देवरिया   /   ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा देवरिया के हनुमान मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया।

भंडारे में लगभग 500 लोगो को भोजन कराया गया । इस आयोजन में सभी पदाधिकारियों ने अपने निःस्वार्थ भाव से संहयोग करके भंडारे को सफल बनाया।
भंडारे में ट्रस्ट के संस्थापक ईजी0 दिव्यांशु श्रीवास्तव ने बताया की भंडारा का मुख्य उद्देश्य आज के युवाओं को जागरूक करना तथा समाज के विकास के लिए सदैव तत्पर रहना है।
इस भंडारे के आयोजन में ट्रस्ट के पदाधिकारियों में शिव प्रकाश मिश्र, गौरव मिश्र, दिवाकर तिवारी, भोलू कुमार जायसवाल, गरिमा पांडेय, अर्चना जी, रोहित श्रीवास्तव, नीरव मिश्रा, मीना जोशी, लक्ष्मी मिश्रा, नरेंद्र तिवारी, स्वास्तिक जायसवाल, बृज किशोर तिवारी, अजय विद्यार्थी दीपू शर्मा, नीमा दूबे , अमरजीत मल्ल, आँचल आदि लोग मौजूद रहे।