✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🔴बस्ती, बनकटी….. सी.डी.ए एकेडमी मथौली बनकटी मे गुरुवार को श्रीकृष्ण एवं राधा के आकर्षक रूप को बच्चों ने धारण कर मटकी फोड़ कर जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण का जीवन संघर्षो से भरा रहा।ईश्वर होते हुए भी उन्होंने मानव जीवन के सभी मूल्यों को आत्मसात कर सभी मानवों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया। यदि चाहते तो एक ही झटके मे महाभारत के युद्ध को समाप्त कर देते लेकिन बिना शस्त्र उठाये किस प्रकार अपनी लीला दिखाते रहे उनका जीवन बचपन से ही संघर्षो से भरा रहा अपनो ने उन्हें मारने की कोशिश की लेकिन प्रेम से कैसे किसी भी व्यक्ति को अपना बनाया जा सकता है ये हमे श्री कृष्ण के जीवन से सीखना चाहिए ।यह बातें सी.डी.ए एकेडमी की निदेशिका अरूणा पाल ने छात्र-छात्राओ को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार भारत मे बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। उन्होंने कार्यक्रम मे नन्हे मुन्ने बच्चे श्री राधा कृष्ण के रूप मे तैयार हुए थे उनकी तथा विद्यार्थियों की प्रसंशा किया साथ ही श्री कृष्ण के जीवन से त्याग समर्पण प्रेम और अनुशासन का पथ सीखने का विद्यार्थियों को सलाह दिया।
इस अवसर पर सी.डी ए एकेडमी के प्रबंधक ई०अरविन्द पाल ने सभी बच्चों व क्षेत्रवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। विद्यालय मे मटकी फोड़ने का कार्यक्रम इंटर मीडिएट के छात्रो द्वारा भी आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सी.डी.ए एकेडमी व इन्टर मीडिएट के सभी स्टाप उपस्थित रहे।